रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। एकात्म परिसर में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं नामांकन रैली की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ सुनील सोनी नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली एकात्म परिसर से कलेक्टोरेट परिसर तक जाएगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सोनी इस शक्ति प्रदर्शन से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में नामांकन का पहला सेट दाखिल करेंगे।
इधर सोमवार को एकात्म परिसर में सुनील सोनी के प्रत्याशी बनने के बाद पहली बैठक हुई। बताया गया है कि 26 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन और दक्षिण विधानसभा का सम्मेलन होगा। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए संजीवनी साबित होंगे।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि मैं रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं का कर्जदार हूं, जिन्होंने मुझे आठ बार विधानसभा भेजा। रायपुर दक्षिण मेरा घर है। जनता की सेवा करने एक और विधायक सुनील सोनी के रूप में चुनना है। सब लोगों को मिलकर इसे संभव बनाना है। प्रत्याशी तो प्रतीक है कार्यकर्ता भाजपा व कमल फूल के सम्मान के लिए कार्य करते हैं। चारों विधानसभा के पदाधिकारी एक साथ चुनावी समर में उतरेंगे तो विरोधियों के सारे समीकरण मटियामेट हो जाएंगे।
रायपुर की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं : सोनी
सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता ने मुझे सभापति, महापौर, सांसद के रूप में देखा है। सांसद बनने के बाद मैंने रायपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाया। एम्स में लोगों को उचित सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया। रायपुर रेल्वे स्टेशन एक मॉर्डन स्टेशन बन गया है। रायपुर की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।
वोटरलिस्ट पर दावे-आपत्तियां अब 30 अक्टूबर तक
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में संशोधन किया है। कुछ जिलों ने निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। आयोग ने इस पर विचार के बाद दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर में 1 सप्ताह की वृद्धि की है। वोटरलिस्ट का अंतिम प्रकाशन 27 नवम्बर को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि अब दावे – आपत्तियां 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
इनके निपटारे की अंतिम तारीख 8 नवंबर निर्धारित की गई है। इसी तरह प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर तक तथा प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर निर्धारित की गई है।
इसी तरह दावे-आपत्तियों के निराकरण के आदेश के विरूद्ध अपील, आदेश पारित होने के 5 दिन के भीतर करनी होगी। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में अपलोड 20 नवम्बर तक, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण के लिए जिला कार्यालय को सौंपना 22 नवम्बर तक एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना 25 नवम्बर तक होगा।
सोमवार को तीन निर्दलियों ने भरे पर्चे
उप चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट के लिए अब तक तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोमवार को शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। अब तक 26 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे हैं।