कोंडागांव की सुनीता नेताम ने खेलों में रचा इतिहास, तीन इवेंट्स में राष्ट्रीय चयन; गांव में उत्सव

Sunita Netam, Kondagaon Sports Achievement, 25th State Level School Games, 100m, 200m, 4x100m Relay, Long Jump, National Level Selection, Anantapur School, Jagdalpur Competition, Bastar Division, Rural Welcome, Mandri Dance, Grand Rally, PTI Kunjan Lal Thakur, Teacher Charan Singh Markam,

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की अनंतपुर की होनहार छात्रा सुनीता नेताम ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनंतपुर की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत सुनीता ने हाल ही में जगदलपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खेलों—100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले रेस—में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन सुनिश्चित किया।

अंडर-14 वर्ग में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सुनीता ने 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद और रिले रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उन्होंने तीन इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर लखनऊ में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया। इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर, शिक्षक चरण सिंह मरकाम और कन्या आश्रम अधीक्षिका खिलेश्वरी मरकाम का विशेष मार्गदर्शन रहा।

सुनीता की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया। घर लौटने पर उनका स्वागत बाजे-गाजे और मांदरी नृत्य के साथ किया गया। अटल चौक से विद्यालय तक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीण और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रद्द्मा बघेल, जनपद सदस्य निलिमा प्रभाकर, ग्राम सरपंच विकम मंडावी, पूर्व सरपंच दयालराम नेताम, प्राचार्य डी. के. कोमरे, प्रधानाध्यापक एच.आर. प्रयाग, सुशीला शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने सुनीता को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। पिता दलसाय नेताम और माता हेम्बती नेताम की इस बेटी ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

गांव और विद्यालय परिवार ने इस सफलता का उत्सव मनाते हुए विश्वास जताया कि सुनीता जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर भी कोंडागांव का परचम लहराएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *