तमिलनाडु रैली में भगदड़: विजय की रैली में 39 की मौत, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Tamil Nadu stampede, Karur victory rally, Vijay statement, Trichy airport video, Chennai flight, Home Ministry report, CM Stalin probe, Aruna Jagadeesan panel, Tamil Nadu accident, Vijay supporter death,

दिल्ली। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में बड़ा हादसा हो गया। विजय की एक झलक पाने के लिए मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग सुबह से भूखे-प्यासे उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन विजय करीब 7 घंटे की देरी से पहुंचे। उनके आते ही भीड़ का उत्साह चरम पर था, लेकिन इसी दौरान हालात बेकाबू हो गए। विजय ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलें भीड़ की तरफ फेंकीं, जिससे भगदड़ मच गई।

इस हादसे में 17 महिलाओं समेत 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद विजय सीधे त्रिची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए और वहां भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। मीडिया ने कई बार सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन विजय चुप्पी साधे रहे। उन्होंने चेन्नई पहुंचने के बाद ही प्रतिक्रिया दी। विजय ने कहा, “मेरा दिल टूट गया है और मैं गहरे दर्द में हूं।”

गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जस्टिस अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय पैनल गठित किया है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान विजय से भी पूछताछ हो सकती है। यह घटना देशभर में चिंता और आक्रोश का विषय बनी हुई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *