दिल्ली। तमिलनाडु के इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे तक यहां 10.95% मतदान हो चुका है। इस सीट पर कुल 53 जगहों पर 237 बूथों पर वोटिंग हो रही है।
मतदान शुरू होने पर ठंड के कारण वोटरों की संख्या कम थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि दिन बढ़ने के साथ अधिक वोटर्स आएंगे। यह सीट कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण खाली हुई थी। इरोड ईस्ट सीट पर कुल 46 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 44 निर्दलीय हैं।
हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ डीएमके और अभिनेता-राजनेता सीमान की पार्टी नाम तमिलर काची (एनटीके) के बीच है। भाजपा और AIADMK ने चुनाव का बहिष्कार किया है और इस उपचुनाव में नहीं लड़ रहे। इस उपचुनाव में कुल 2,27,546 वोटर्स हैं और 9 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।