टैंकर और जीप की टक्कर, 8 की मौत; 13 घायल, 7 की हालत गंभीर

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए एक भयंकर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये हादसा कोतवाली थाना इलाके के उपनी पेट्रोल पंप के पास हुआ। घटना उस समय हुई जब एक तूफान जीप, जिसमें 21 लोग सवार थे, टैंकर से टकरा गई।

यह जीप एक परिवार के लोग लेकर मैहर के झोखो में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 8 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। घायल 13 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को सीधी जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर हालत वाले 7 घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि यह हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ था। टैंकर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था और जीप दूसरी दिशा से आ रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में इनकी गई जान

  • कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी
  • एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
  • सुशीला साहू पति लालमन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
  • एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है

घायलों में 6 बच्चे शामिल

  • ज्योति साहू पुत्री संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • ममता साहू पति कुंजलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • संतोष साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवम साहू पिता संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सुरेंद्र साहू पिता संतोष साहू, उम्र 12 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • आरती साहू पति शिवनारायण साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू, उम्र 03 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • ड्राइवर- प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *