मध्य प्रदेश में पारा 40 डिग्री 2 दिन तेज गर्मी की चेतावनी, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

Monsoon havoc: Red alert in Uttarakhand, heavy rains expected in 13 states

दिल्ली। राजस्थान में तेज गर्मी के बाद मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ इलाकों में बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। पंजाब में भी बारिश का यलो अलर्ट है।

मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी

मध्य प्रदेश के रतलाम में मंगलवार को पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि धार और शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप रही। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर में बारिश से राहत मिल सकती है।

हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है। वहीं पंजाब में गर्मी बढ़ने के बावजूद, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान जताया है। इसके बाद राहत मिलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार को पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया। रायपुर, बिलासपुर और दंतेवाड़ा में भी गर्मी का असर देखने को मिला। अगले 3-4 दिनों तक तेज गर्मी का अलर्ट है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *