BJP के पूर्व मंत्री के घर पर आतंकी हमला, ई-रिक्शा से ग्रेनेड फेंका, धमाके से घर में तोड़फोड़

जालंधर। पंजाब के पूर्व BJP मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर बीती रात आतंकी हमला हुआ। आरोपियों ने ई-रिक्शा में बैठकर उनके घर के पास ग्रेनेड फेंका, जिससे जोरदार धमाका हुआ।

इस धमाके से उनके घर की गाड़ी के शीशे टूट गए और आंगन में खड्डा भी बन गया, हालांकि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक ई-रिक्शा घर के पास से गुजरते हुए दिखाई देता है। इसके कुछ समय बाद जोरदार धमाका होता है, जिससे आसपास के लोग डरकर भाग जाते हैं। घर के बाहर बैठा कुत्ता भी धमाके की आवाज से डरकर भाग जाता है।

घर में पूर्व मंत्री का पूरा परिवार था मौजूद

मनोरंजन कालिया के घर में उस समय उनका परिवार सो रहा था, जिसमें उनकी बहन और उनके बच्चे भी शामिल थे। पूर्व मंत्री ने बताया कि जब धमाका हुआ, तो उन्हें पहले लगा कि ट्रांसफॉर्मर फटा है। लेकिन जब धुआं बाहर निकलता देखा, तब उन्होंने समझा कि कुछ गंभीर हुआ है। हमले के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जांचने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आरोपियों के रूट का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह हमला बहुत ही गंभीर था, और जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार ग्रेनेड था या कुछ और। फिलहाल इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगी।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *