श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही हैं। ताजा मामला उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ इलाके का है, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। यह पिछले 24 घंटों में तीसरी मुठभेड़ है। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।
23 अप्रैल को कुलगाम में मुठभेड़ हुई थी। उसी दिन शाम को तंगमर्ग इलाके में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था। सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LOC पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट मिले हैं। आपको बता दे, कि 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
कठुआ में भी बढ़ी हलचल
एक महीने में वहां तीन बड़ी मुठभेड़ हो चुकी हैं। 23 मार्च को पहली मुठभेड़ हुई। 28 मार्च को दो आतंकी मारे गए और SOG के चार जवान शहीद हुए। 31 मार्च को पंजतीर्थी मंदिर के पास तीसरी मुठभेड़ हुई। सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। कई जगहों पर ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से आतंकियों की तलाश जारी है।