दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘डेड इकोनॉमी’ बयान का समर्थन करने के सवाल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने यह बयान अपने कारणों से दिया होगा, लेकिन वे इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। थरूर ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को लेकर है, क्योंकि भारत अमेरिका को 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात करता है। उन्होंने कहा कि इन रिश्तों में कोई गिरावट नहीं आनी चाहिए।
राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ बताया था। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी है। उन्होंने इसके लिए मोदी-अडाणी गठजोड़, नोटबंदी, जीएसटी की खामियां, MSME सेक्टर की दुर्दशा और किसानों के शोषण को जिम्मेदार ठहराया।
थरूर ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ पर भी चिंता जताई। उन्होंने दो सुझाव दिए—पहला, भारत को निष्पक्ष व्यापार समझौते के लिए अपने वार्ताकारों को पूरी ताकत देनी चाहिए; दूसरा, अन्य क्षेत्रों में भी निर्यात के लिए बातचीत की जानी चाहिए जिससे अमेरिका में हुए नुकसान की भरपाई हो सके।
उधर, अमेरिका ने भारत सहित 92 देशों पर नया टैरिफ लागू किया है, जिसमें भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19%, और कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया गया है। भारत पर यह टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा। अमेरिका ने यह निर्णय रूस से हथियार और तेल खरीदने के चलते लिया है।