जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के एक युवक ने युवती का न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की, फिर उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर पीड़िता का फेसबुक हैक कर वीडियो स्टोरी में अपलोड कर दिया।
घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने 18 जुलाई 2022 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (25) के रूप में हुई है। टेक्निकल जांच से आरोपी की लोकेशन दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में मिली। आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 506, 384 और IT एक्ट की धारा 67, 67A व 67B के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं व बच्चियों से जुड़े मामलों में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।