राजधानी का AQI पहुंचा 400 पार, गले में खराश, आंखों में जलन के मरीज बढ़े

सरकारी अधिकारियों की लापरवाही से आखिर लोनी की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। बृहस्पतिवार को यहां का एक्यूआई 402 दर्ज किया। वहीं, जिले की हवा फिर से रेड जोन में पहुंच गई है। बता दें कि हवा खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। प्रदूषण के स्तर में सुधार के बजाय बढ़ोतरी हो रही है। दिनभर आसमान में धुंध छाई रही। लोगों के गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत व आंखों में जलन हुई।

Hero Image

हवा बीते छह दिन से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई थी

लोनी की हवा बीते छह दिन से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई थी। वहीं, बीते दो दिन से जिले का एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ था। मंगलवार को 268 और बुधवार को 281 दर्ज किया गया था। वहीं, उससे पहले सोमवार को बेहद खराब श्रेणी में 314 था।

Delhi Air Pollution AQI Level Update; Yamuna River | Anand Vihar Rohini  Punjabi Bagh | दिल्ली में 9 इलाकों में AQI- 350 पार: यमुना में भी हाथ डालने  पर स्किन डिजीज का

वहीं, दो दिन खराब श्रेणी में रहने के बाद फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन फिर से बढ़ने से लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है। दरअसल, प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण ग्रेप (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं।

ग्रेप के पहले चरण की पाबंदी 15 अक्टूबर व दूसरे चरण की पाबंदी 22 अक्टूबर से लागू हुई थीं।  लोगों का कहना है कि यही स्थिति बनी रही तो हवा कभी गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। इससे ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदी लागू हो जाएंगी। इससे मुसीबत और ज्यादा बढ़ जाएगी।

Delhi Air Pollution Current Situation; Air Quality Index | Yamuna River |  दिल्ली में फिर बढ़ा एयर पॉल्यूशन, यमुना में जहरीला झाग: आसमान में धुंध,  लोगों को सांस लेने में ...

वसुंधरा की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में

जिले में लोनी के बाद वसुंधरा क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक बना हुआ है। एक्यूआई 338 दर्ज किया गया। इन इलाकों के मुकाबले इंदिरापुरम व संजय नगर के लोगों को थोड़ी राहत है। वहीं  लोनी में प्रदूषण के मुख्य कारण अवैध फैक्ट्रियों का संचालन होना। ई-वेस्ट जलाकर धातु निकालना, जगह-जगह टूटी सड़कें और  निर्माण गतिविधियों से उड़ी धूल का होना बताया जा रहा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *