अब 6–8 फरवरी तक होगा बस्तर पंडुम का संभाग स्तरीय आयोजन

The Bastar Pandum divisional-level event will now be held from February 6-8.

बस्तर। बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब यह आयोजन 6 से 8 फरवरी तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा। इस संभाग स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अंतर्गत आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल एवं चयनित कलाकार भाग लेंगे और अपनी लोककला व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर जनजातीय बहुल बस्तर संभाग की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं और विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से बस्तर पंडुम का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया जा रहा है। बस्तर पंडुम-2026 को तीन चरणों—जनपद, जिला और संभाग स्तर—में प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 12 विधाओं को शामिल किया गया है।

इस आयोजन के माध्यम से बस्तर अंचल की लोककला, शिल्प, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, लोकनाट्य, जनजातीय वाद्य यंत्र, बोली-भाषा, वेश-भूषा, आभूषण, पारंपरिक व्यंजन और जनजातीय जीवन-पद्धति को संरक्षित और संवर्धित करने का एक व्यापक मंच मिला है। कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।

बस्तर पंडुम-2026 में बस्तर संभाग के सभी सात जिले—बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव एवं नारायणपुर—के कलाकार भाग ले रहे हैं। आयोजन का प्रथम चरण जनपद स्तर पर 10 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है, जो 20 जनवरी तक पूर्ण होगा। इसके पश्चात 24 से 29 जनवरी तक जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 6 से 8 फरवरी तक जगदलपुर में संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बस्तर की जीवंत संस्कृति की झलक एक साथ देखने को मिलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *