शेयर मार्केट में डूबा कारोबारी का पैसा, पत्नी की हत्या करके, बच्चों को किया घायल और फिर आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कर्ज में डूबे पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी, 2 बेटियों पर सोते वक्त ब्लेड और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला किया है, फिर खुद जहर खा लिया। बेटियों और आरोपी पिता की हालत गंभीर है। मामला दर्री थाना क्षेत्र के मोहन टॉकीज के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज साहू कर्ज ले रखा है। शेयर मार्केट में भी लाखों रुपए गंवा चुका है, जिससे वह परेशान रहता था। कर्ज को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद भी होते रहता था, इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

दरअसल, शुक्रवार की रात मनोज साहू (42), पत्नी सतरूपा (40), परिधि (07) और काव्या साहू (12) एक साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे मनोज साहू उठा। बेड पर सो रही पत्नी सतरूपा पर हमला करने लगा। इस दौरान मां की चीख-पुकार सुनकर दोनों बच्चियां उठ गईं, तो उन पर भी हमला कर दिया। पति के ताबड़तोड़ हमले से पत्नी सतरूपा ने मौके पर दम तोड़ दिया। वारदात के बाद मनोज ने खुद पर भी ब्लेड चला लिया। जब उसकी मौत नहीं हुई तो जहर खा लिया।

घर में खून ही खून बिखरा पड़ा मिला

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों पड़ोसियों को सूचना दी। लोगों की घर में भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से पिता और 2 घायल बेटियों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं घर के फर्श, बेड और अन्य जगहों पर खून ही खून बिखरा पड़ा है। वारदात की सूचना पर दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। सीएसपी ने बताया कि, इलाज के बाद पति और बच्चों का बयान लिया जाएगा। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *