छत्तीसगढ़ में देश का पहला AI डेटा सेंट्रल पार्क बनेगा: सीएम विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन 

The country's first AI data central park will be built in Chhattisgarh, CM Sai performed Bhoomi Pujan

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को रायपुर में देश के पहले AI डेटा सेंट्रल पार्क का भूमिपूजन किया। यह पार्क 2.7 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा और इसे स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस मौके पर सीएम साय ने कहा, “आज का दिन छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ऐतिहासिक है। हमारी नई उद्योग नीति का असर अब जमीन पर नजर आ रहा है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर के निवेशक अब छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रहे हैं। अब तक सरकार को 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को जब राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) मनाया जाएगा, उस दिन इस AI पार्क का उद्घाटन करने की कोशिश की जाएगी।

1000 करोड़ का निवेश, 200 से ज्यादा नौकरियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। डेटा सेंटर छत्तीसगढ़ को डिजिटल इंडिया के सपने में बड़ी भागीदारी देगा।

छत्तीसगढ़ में दिख रहा है विकास का नया चेहरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में प्रमोट किया गया। इसका नतीजा है कि देश और विदेश के कई उद्योगपति राज्य में निवेश करने को तैयार हैं। हाल ही में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के लिए भी भूमि पूजन किया गया है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव में बड़े आयोजन की तैयारी भी की जा रही है। सीएम ने कहा कि केंद्र से किसी बड़े मंत्री को बुलाकर इस मौके को खास बनाया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *