राजधानी की बेटी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता ब्रांज मेडल

The daughter of the capital won a bronze medal in the national competition

रायपुर। रायपुर की प्रतिभाशाली शूटर प्रांजु सोमानी ने दिल्ली में आयोजित सुरेन्द्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2017 के स्पर राइफल शूटिंग इवेंट में सब यूथ वर्ग में लगभग 623.1 स्कोर कर प्रांजु सोमानी ने इस नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। था।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई तक दिल्ली में किया गया था। वर्तमान में प्रांजु रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी में नियमित ही अभ्यास किया करती हैं। उनके इसी समर्पण और कठिन परिश्रम का यह फल है। वहीं अपनी इस जीत का श्रेय प्रांजु ने अपने माता-पिता और अकादमी के प्रशिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही संभव हो पाई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *