रायपुर। राजधानी में मोबाइल चोरी के बाद ठगों ने स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के अकाउंट से 2.26 लाख रुपए निकाल लिए। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निधि ग्वालरे की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निधि ग्वालरे ने पुलिस को बताया, कि वो 13 जनवरी को समता एक्सप्रेस से दिल्ली से रायपुर पहुंचीं। सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वे ऑटो से अपने घर समता कॉलोनी गईं। घर पहुंचने के बाद करीब 7 बजे जब उन्होंने अपने पिट्ठू बैग की साइड पॉकेट चेक की तो मोबाइल फोन गायब मिला। उन्होंने तत्काल आजाद चौक थाने में मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और संबंधित सिम को बंद करा दिया।
कुछ दिन बाद उन्होंने नया मोबाइल लेकर उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम दोबारा चालू कराया। इसी दौरान 16 जनवरी को उनके मोबाइल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से खाते से 5 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। इससे उन्हें ठगी का संदेह हुआ। इसके बाद वे कचहरी स्थित बैंक शाखा पहुंचीं और खाते का स्टेटमेंट निकलवाया।
स्टेटमेंट में खुलासा हुआ कि 13 से 16 जनवरी के बीच अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उनके खाते से कुल 2 लाख 26 हजार 562 रुपए निकाल लिए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही डॉ. निधि ने थाने में दोबारा शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मोबाइल की लोकेशन, यूपीआई ट्रांजेक्शन डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

