छत्तीसगढ़ में मोन्था का असर खत्म, अब बढ़ेगी ठंड: अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश

रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ का असर खत्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में मौसम साफ हो गया है। कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर अधिकांश इलाकों में धूप निकल आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तर-पूर्व से आ रही शुष्क हवा का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। विभाग ने बताया कि समुद्र से आने वाली नम हवा अब खत्म हो रही है और अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को मौसम सामान्य रहा। राज्योत्सव के दौरान आसमान में हल्के बादल जरूर छाए रहे, लेकिन कहीं भी कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुए। रायपुर में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री और बिलासपुर में 23.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से अधिक रहा। अन्य जिलों में तापमान 18 से 24 डिग्री के बीच रहा।

हालांकि, चक्रवात के दौरान हुई बारिश से कई जिलों में किसानों को भारी नुकसान हुआ। कवर्धा में खेतों में कटी हुई फसलें पानी में डूब गईं, जबकि बस्तर में खड़ी फसलें झुक गईं और धान की बोरियां भीगकर खराब हो गईं। कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में ‘बड़को नाला पुलिया’ धंसने से आवागमन बंद हो गया।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस अक्टूबर में अब तक 89.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 59 फीसदी ज्यादा है। अब राज्य में बारिश रुकने और ठंड के बढ़ने का दौर शुरू हो गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *