GST बैठक में शामिल होने वित्त मंत्री पहुंची जैसेलमेर, पाकिस्तान बॉर्डर विजिट किया

जैसलमेर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को जैसलमेर का विजिट किया। जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जैसेलमेर आई निर्मला सीतारण ने तनोट माता मंदिर, सोनार फोर्ट और भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का विजिट किया। जवानों का हौसला बढ़ाया। वित्त मंत्री अपनी 3 दिवसीय जैसलमेर यात्रा के बाद रविवार दोपहर को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली लौट गई। जैसलमेर दौरे के दौरान वित्त मंत्री की बैठक में  कई राज्यों के सीएम, उप मुख्यमंत्री व फाइनेंस सेक्रेटरी ने मौजूद रहे।

सोनार फोर्ट की गलियों में घूमी वित्त मंत्री

तनोट माता मंदिर के दर्शन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर शहर पहुंची और यहां सोनार फोर्ट का भ्रमण किया। इस दौरान वे सोनार फोर्ट की गलियों में घूमी। यहां लोगों ने उनका स्वागत किया। सोनार फोर्ट को देखकर उनके मुंह से निकला वंडरफुल।

निर्मला सीतारमण ने रविवार को भारत-पाक सरहद स्थित शक्तिपीठ तनोट माता के दर्शन किए एवं पूजा-अर्चना की।

लोगों ने सीतारमण का सोनार फोर्ट में स्वागत सत्कार किया। वे यहां गलियों में पीले पत्थरों से बने सोनार फोर्ट को देख कर काफी रोमांचित हुई। उन्होंने वहां म्यूजियम को देखा और जैसलमेर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। गाइड गजेंद्र शर्मा ने उनको जैसलमेर के इतिहास के बारे में बताया। सोनार फोर्ट को देख सीतारमण काफी रोमांचित हुई। सोनार फोर्ट की गलियों के भ्रमण के दौरान विधायक छोटू सिंह भाटी समेत कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *