सक्ति: शराब का सेवन अब समाज के हर वर्ग में फैल चुका है और अब यह समस्या शिक्षा क्षेत्र में भी सामने आने लगी है। हाल ही में सक्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें एक प्रधान पाठक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा प्राथमिक शाला की है। यहां पदस्थ प्रधान पाठक गुरुवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। जैसे ही यह जानकारी शिक्षा विभाग को मिली, उन्होंने मामले की जांच शुरू की और प्रधान पाठक को तुरंत निलंबित कर दिया।
यह पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक को नशे के कारण निलंबित किया गया है। इससे पहले भी वह इसी वजह से निलंबित हो चुके थे, लेकिन लगता है कि उन्होंने अपनी आदतें नहीं बदलीं। शराब के नशे में स्कूल में शिक्षक का आना शिक्षा क्षेत्र में गंभीर सवाल खड़ा करता है।