कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के जोबा गांव में पानी की भयंकर समस्या है। गांव के करीब 1700 लोग सिर्फ एक ही कुएं पर निर्भर हैं। गर्मी में ये कुआं भी सूखने की कगार पर है। ग्रामीणों का कहना है कि अब इसमें सिर्फ 15 दिन का पानी बचा है।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह 6 बजे से ही शुरू होती है पानी की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सुबह-सुबह बर्तन लेकर कुएं की तरफ निकल पड़ते हैं। कुएं से पानी लेने के लिए कई बार लंबी लाइन लगानी पड़ती है। कई लोगों को गंदा और कम पानी मिल पाता है, लेकिन मजबूरी है।
5 किलोमीटर दूर है बांध, लेकिन कोई फायदा नहीं
ग्रामीणों के अनुसार गांव से सिर्फ 5 किमी दूर कोसारटेडा बांध है, जिससे पानी मिल सकता है। गांव की सरपंच सुपन कश्यप और अन्य नेताओं ने कई बार प्रशासन से मांग की, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला। “हर दिन पानी के लिए भटकना पड़ता है। गर्मी में हालात और खराब हो जाते हैं। कभी बारिश का इंतजार करते हैं, तो कभी दूर-दूर जाकर पानी लाते हैं।” पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालसिंग बघेल ने कहा कि “बांध से पाइपलाइन लाने का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”