बदमाश ने कैमरे के सामने युवक को नंगा करके पीटा वीडियो वायरल…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 2 युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटा है। घटना का वीडियो साेशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दोनो युवक ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है।

दो युवको को पीटने के बाद आरोपी ने तीसरे युवक के साथ भी यही हरकत दोहराने की कोशिश की, लेकिन विरोध और माफी मांगने के बाद वाे बच गया। आरोपी के ऑफिस से निकलने के बाद पीड़ित ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी और जूटमिल थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।  लेकिन आरोपी पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। थाना से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की है।

4 दिसंबर की घटना

पीड़ित रोमेश साहू ने पुलिस को बताया, कि बंटी साहू उर्फ रावण साहू ने बातचीत करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। वो मिलने गया, तो आरोपी ने उसे कपड़े उतारने के लिए बोला। रोमेश ने मना कर दिया। उसे डरा धमकाकर कैमरे के सामने उसे नंगा किया गया। बेल्ट से पीटने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने कहा कि तू बुलाने पर भी नहीं आता है। बहुत होशियार हो गया है। इस पर रोमेश ने माफी भी मांगी, लेकिन रावण उसे पीटने के नाम पर जमकर डराया धमकाया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *