देशभर में नए साल 2026 का धूमधाम से स्वागत, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

New Year 2026, PM Modi wishes, Happy New Year India, Narendra Modi X post, New Year celebration, India welcomes 2026, New Year greetings, Social media trends,

दिल्ली। देशभर में नए साल 2026 का धूमधाम से स्वागत किया गया है। रात 12 बजते ही शहरों से लेकर गांवों तक जश्न का माहौल नजर आया। कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने नए साल का अभिनंदन किया। परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और बीते साल की यादों के साथ नए साल की नई शुरुआत की।

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने साल के पहले दिन सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों को 2026 की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति की कामना की। प्रधानमंत्री ने लिखा, “सभी को 2026 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आने वाला साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए, आपके प्रयासों में सफलता मिले और आप जो भी करें, उसमें आपको संतुष्टि मिले। हमारे समाज में शांति और खुशी के लिए प्रार्थना।”

प्रधानमंत्री के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। लोगों ने पीएम मोदी के पोस्ट को तेजी से शेयर किया और कमेंट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर #HappyNewYear2026 ट्रेंड करता दिखा।

देश के प्रमुख शहरों में भी नए साल का जश्न खास रहा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में देर रात तक लोग सड़कों पर नजर आए। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं होटलों और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर पार्टी का माहौल रहा। पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया।

नए साल के पहले दिन मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। लोगों ने भगवान के दर्शन कर आने वाले साल के लिए सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इस तरह, पूरे देश में उत्साह, उमंग और नई उम्मीदों के साथ साल 2026 की शानदार शुरुआत हुई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *