जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में DTO (डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) के घर 5 करोड़ रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस चोरी का मास्टरमाइंड अफसर की भतीजी मीनल निकुंज है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर 15 लाख नकद और लगभग 4 किलो सोना चुराया। मीनल ने चोरी के पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी बिताई, आईफोन खरीदा और 25 लाख रुपए की हरियर कार भी ली।
मीनल ने शुरुआत में आईफोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपए चुराए और फिर बर्थडे पार्टी के लिए 3 लाख रुपए निकाल लिए। बाद में उसने पूरा सूटकेस चुराकर ले आई, जिसमें 1-1 किलो की दो सोने की सिल्लियां और करीब 15 सोने के बिस्किट थे। इसके बाद मीनल सूटकेस लेकर अपने बॉयफ्रेंड के घर गई, जहां से सोने के बिस्किटों में से कुछ ओडिशा के राउरकेला में बेचे गए।
6 दिसंबर 2025 को DTO विजय कुमार की पत्नी सुषमा निकुंज ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शक भतीजी मीनल पर गया। मीनल और उसके साथी झारखंड के रांची में होटल में ठहरे पाए गए और गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ में मीनल ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने सारी चोरी स्वीकार कर ली।
मीनल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अनिल प्रधान से हुई थी और दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। अप्रैल 2025 में वह अपने गांव केराडीह गई और दीवान में रखी अटैची में भारी नकद और सोना देखा। लालच में उसने पहला कदम उठाया और धीरे-धीरे चोरी बढ़ती गई। 20 मई 2025 को उसने पूरा सूटकेस चुराकर बॉयफ्रेंड के साथ योजना को अंजाम दिया।
चोरी के पैसों से सभी आरोपी रायपुर गए, जहां उन्होंने दो दिन तक मौज-मस्ती की। पुलिस ने नकद, सोने और आईफोन जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस घटना ने जशपुर जिले में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि घरों की सुरक्षा और जागरूकता जरूरी है।

