बेटी की शादी के लिए जेवर लेने पहुंचे थे अफसर, लुटेरों ने छीन लिया बैग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकारी अफसर लूट का शिकार हो गया। लुटेरों ने पैसों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए जेवर लेने आए आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर खरीददारी करने के लिए बिलासपुर के सदर बाजार में पहुंचे हुए थे। बाइक सवार युवकों ने भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने शहर भर में नाकेबंदी की। हालांकि देर रात तक पुलिस लुटेरों को पकड़ नहीं पाई। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने कोशिश की जा रही है। सरकंडा के खमतराई में रहने वाले अवनीश सोनी कोनी स्थित आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। उनके परिवार में बेटी की शादी है। गुरुवार 20 नवंबर को वे अपने बेटे को लेकर मध्यनगरी चौक स्थित बैंक गए। वहां से तीन लाख 50 हजार रुपये निकालकर वे बेटे के साथ सदर बाजार आए।

रुपयों से भरा थैला छीन लिया

वे कार से उतरकर पैदल ही ज्वेलरी दुकान की ओर जा रहे थे। उनका बेटा कार पर ही बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर के हाथ से रुपयों और शादी के कार्ड से भरा थैला छीन लिया।

वे जब तक पूरा मामला समझते बाइक सवार युवक भागने लगे। ज्वाइंट डायरेक्टर ने शोर मचाकर लूट की जानकारी आसपास के लोगों को दी। तब तक लुटेरे भाग निकले थे। भीड़भाड़ वाले बाजार में लूट की घटना सामने आते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर नाकेबंदी भी की। हालांकि देर रात तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इधर पुलिस के जवान सदर बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रहे हैं। इसके सहारे लुटेरों की पहचान करने कोशिश की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *