दूल्हे को मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, अब दुल्हन लगा रही शादी की गुहार

मध्य प्रदेश के इंदौर के दलाल बाग में हंगामे के बाद इवेंट मैनेजर दुल्हन की शादी अटक गई। दूल्हा दिनभर लाकअप में बैठा रहा और फेरों का वक्त टल गया। दूल्हा छह महीने की मोहलत मांग रहा है। दुल्हन अब अफसरों के चक्कर लगा रही है और शादी करना चाहती है।

महू निवासी सपना का फोटोग्राफर निलेश यादव (बालदा कॉलोनी) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों लिवइन रिलेशन में भी रहने लगे थे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में फार्म भरा और शुक्रवार को फेरे लेने पहुंच गए। इसी बीच निलेश की एक अन्य प्रेमिका रुक्मणि समारोह स्थल दलालबाग पहुंची और निलेश की पिटाई शुरू कर दी। सजधज कर मंडप में बैठी सपना पर भी हाथ साफ कर डाले। रुक्मणि तो भाग गई लेकिन निलेश पुलिसवालों के हत्थे चढ़ गया।

शादी के लिए 6 महीने का समय मांगा

हंगामे के डर से दिनभर लॉकअप में बैठाए रखा। शाम तक रुक्मणि का रास्ता देखा और रात को सपना के साथ रवाना कर दिया। मंडप में हुई घटना से निलेश इतना घबराया कि सपना से पल्ला झाड़ लिया। उसका कहना है कि मुझे छह महीने का वक्त चाहिए। रुक्मणि से छुटकारा पाने के बाद ही शादी करेगा। लिवइन में रह रही सपना को उस पर विश्वास नहीं है। उसका कहना है कि पता नहीं छह महीने बाद क्या हो। क्या पता निलेश किसी और से प्रेम कर बैठे और उससे शादी ही न हो।

डीसीपी से लगाई गुहार

शनिवार को दुल्हन जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना के पास पहुंची और शादी की गुहार लगाई। सपना के मुताबिक निलेश अगर गलत है कि रुक्मणि उसकी रिपोर्ट करे। रुक्मणि तो पूर्व से ही शादीशुदा है। जब उसे शादी ही नहीं करना है तो मेरी शादी में अड़ंगा क्यों लगा रही है। पुलिस के मुताबिक दो युवतियों का मामला है। जो शिकायत करेगा उसकी जांच करेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *