संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज से सदन की कार्यवाही सामान्य तरीके से चलेगी। पांचवें दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में अडाणी और संभल मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके चलते संसद को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में तय हुआ कि 3 दिसंबर (मंगलवार) से दोनों सदन ठीक से चलाए जाएंगे। विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांगे रखीं जिन्हें मान लिया गया है।
मंगलवार को सदन की कार्यवाही से पहले I.N.D.I.A गठबंधन शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे मीटिंग करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में ये बैठक की जाएगी। सोमवार को भी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि TMC सांसद नहीं आए। TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है।
आज समाजवादी पार्टी संभल हिंसा पर बात रखेगी, TMC बांग्लादेश मुद्दे पर बोलेगी
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ हुई बैठक को लेकर TMC नेता कल्याण बनर्जी ने सोमवार को बताया कि आज की बैठक में हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि सदन कल से शुरू होगा। 13-14 को संविधान पर चर्चा होगी… कल (मंगलवार) समाजवादी पार्टी को संभल पर बोलने की अनुमति दी जाएगी और हम बांग्लादेश पर बोलेंगे।
विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी सदन में अपनी बात रखेंगे
सोमवार को हंगामे और सदन स्थगन के चलते लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-चीन मुद्दे पर नहीं बोल पाए। वहीं वित्त मंत्री सीतारमण भी लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश नहीं कर सकीं। आज इन दोनों नेताओं को अपनी बात रखने का समय दिया जाएगा।
PM ने संसद ऑडिटोरियम में फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखी
PM मोदी ने आज शाम 4 बजे संसद लाइब्रेरी के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखी। PM मोदी के अलावा NDA सांसदों ने भी फिल्म देखी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी।