DG-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह हुए शामिल

DG-IG Conference 2025, Raipur news, Narendra Modi in Raipur, Amit Shah Raipur visit, India police conference, National security discussion, Police leadership summit, DGP-IG meeting, Baster 2.0 strategy, Internal security India, Cyber security India, Anti-Naxal operations, Police modernization India, NSA Ajit Doval, State police chief meeting,

रायपुर। 60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक आईआईएम रायपुर में जारी है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। आज चार सत्र आयोजित होंगे, जिसमें हर राज्य के डीजीपी अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियों और पिछली सिफारिशों के क्रियान्वयन की समीक्षा पर फोकस रहेगा।

बैठक में महिला सुरक्षा में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल, जन-आंदोलनों का प्रबंधन, भारतीय भगोड़ों की वतन वापसी के रोडमैप, फॉरेंसिक का उपयोग और अनुसंधान की सफलताओं पर भी चर्चा होगी। “विकसित भारत, सुरक्षित भारत” थीम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम बस्तर 2.0 पर अपडेट देंगे और मार्च 2026 में नक्सलवाद के खात्मे के बाद क्षेत्रीय विकास की रणनीति पर विचार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:15 बजे आईआईएम पहुंचे और रात 8 बजे तक 12 घंटे तक सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा करेंगे। पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ठहरने की व्यवस्था एम-1 और एम-11 में की गई है, जबकि NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA, IB चीफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सर्किट हाउस में रहेंगे।

एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य पुलिस, केंद्रीय फोर्स और इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ मिलकर कॉन्फ्रेंस में आने वाले 33 राज्यों के डीजीपी, पैरामिलिट्री और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा पर विचार-विमर्श और अनुभव साझा करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से इस सम्मेलन में लगातार गहरी रुचि दिखाई है और इसे पेशेवर, संवादात्मक और रणनीतिक बनाने के लिए मार्गदर्शन किया है।

यह कार्यक्रम देशभर में पुलिस बलों के परिचालन, कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा सुधार के लिए व्यावहारिक और रणनीतिक दिशा प्रदान करता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *