दिल्ली। देशभर में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। चुनाव आयोग सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद आज इसकी औपचारिक घोषणा करेगा। पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य भी पहले चरण में शामिल किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, उन राज्यों में SIR पहले शुरू होगा, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटि रहित बनाने का यह कार्य आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें पहाड़ी राज्यों और शेष राज्यों को शामिल किया जाएगा। आयोग ने हाल ही में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक में SIR को शीघ्र प्रारंभ करने के संकेत दिए थे।
कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) ने अपने पिछले पुनरीक्षण के बाद अपडेटेड मतदाता सूचियों को पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि, चुनाव आयोग उन राज्यों में SIR की प्रक्रिया इस चरण में नहीं करेगा जहां स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं या होने वाले हैं, ताकि चुनावी संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।
इन राज्यों में पुनरीक्षण का कार्य दूसरे और अंतिम चरण में किया जाएगा। वहीं, बिहार में SIR का काम पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ मतदाताओं की अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की गई थी। बिहार में विधानसभा उपचुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

