साय कैबिनेट का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से शुरू, पीएम के आर्थिक सलाहकार रहेंगे मौजूद

The two-day Chintan Shivir of Sai Cabinet begins today, PM's economic advisor will be present

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आईआईएम रायपुर में आज से शुरू हो गया है। यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर द्वारा आयोजित किया गया है।

शिविर के पहले दिन ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन’, संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण तथा विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय, आईआईएम अहमदाबाद के डॉ. रविंद्र ढोलकिया, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद सदस्य संजीव सान्याल, पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक उदय माहुरकर और ग्लोबल डिजिटल स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। यह शिविर छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन को मजबूत करने और बेहतर प्रशासनिक दृष्टिकोण विकसित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *