छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शिक्षक की पत्नी व बेटी ने स्कूल परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दंपती के बीच तलाक को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम को स्कूल में शिक्षक से मिलने आई पत्नी ने बेटी के साथ खुदकुशी कर ली। घटना के बाद शुक्रवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी माध्यमिक शाला की छुट्टी कर दी गई।
बताया गया कि शिक्षक संजय गुप्ता का विवाह 2017 में डांडगांव की रहने वाली मीना गुप्ता से हुआ था। एक साल बाद दोनों ने बच्ची को जन्म दिया। शिक्षक संजय ने पुलिस को बताया कि मीना गुप्ता उससे पैसे मांगती थी। शॉपिंग के लिए दबाव बनाती और मारपीट करती थी। मीना तीन साल से अलग घर में रहती थी। इस दौरान गुरुवार को मीना संजय गुप्ता के स्कूल पहुंच गई और विवाद करने लगी। मीना को संजय के साथ अन्य लोगों ने समझाकर शांत कराया, लेकिन स्कूल की छुट्टी तक मीना अपने 6 साल की बच्ची के साथ वहीं रुकी रहीं। रात में संजय ने दोनों को घर चलने के लिए बुलाया, लेकिन दोनों नहीं माने। इसके बाद मीना ने स्कूल परिसर में लगे बॉस्केटबॉल के रस्सी के सहारे पेड़ पर लटक कर अपनी बच्ची के साथ जान दे दी। बता दें संजय और मीना के बीच विवाद के कारण दूरियां बढ़ गई थी। दोनों ने तलाक के लिए 2021 में पहले परिवार न्यायालय में आवेदन किया। दोनों का मामला अभी न्यायालय में चल रहा है।