मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में रहने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट के घर में चोरी हो गई। वारदात के बाद आरोपियों ने अपनी पहचान और पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए साक्ष्य भी मिटाए।
घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चुराकर अपने साथ ले गए। वारदात के समय पर घर में कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी क्या सामान चोरी हुआ है, इस संबंध स्थिति स्पष्ट नहीं है। शर्मा एवं उनके स्वजन के दिल्ली से वापस लौटने के बाद चोरी गए सामान के बारे में पता चलेगा।
डाग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने की जांच
पुलिस गुरुवार को जब शर्मा के आवास पर पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। आशंका है कि अज्ञात आरोपितों ने रैकी के बाद वारदात की है। ताला तोड़कर घुसने के बाद पूरा घर खंगाला है। एक-एक कमरे में गए और अलमारियों को खाला है।
घर के अंदर सामान बिखरा मिला है
पुलिस, आरोपितों तक पहुंचने के लिए डाक स्क्वाड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की सहायता ले रही है। दोनों दल ने मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।