रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बाबा श्याम की मूर्ति से सोने का हार तथा दो दानपेटियों से नकदी चुरा ली। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है।
पुजारी और श्रद्धालु जब सुबह नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर पता चला कि बाबा श्याम का कीमती सोने का हार और दानपेटी गायब है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर परिसर की तलाशी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी देर रात को अंजाम दी गई, जब मंदिर बंद था और कोई भी वहां मौजूद नहीं था।
मंदिर समिति के अनुसार, चोरी हुआ हार बेहद कीमती था और दानपेटियों में भक्तों द्वारा अर्पित नकद राशि थी, जो नियमित पूजा, भंडारे और मंदिर संचालन के लिए उपयोग होती थी। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्थानीय श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी और चिंता देखी जा रही है। वे मांग कर रहे हैं कि मंदिरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठाए और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सजा दिलाई जाए।