मुंबई। एनसीपी नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने साफ कहा कि उनके पिता और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के बीच किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी, इसलिए इस मर्डर के पीछे असली मास्टरमाइंड को सामने लाना बेहद जरूरी है। अनमोल को बुधवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है, और जीशान चाहते हैं कि उसे सीधे मुंबई लाकर पूछताछ की जाए।
बता दें, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली लगने से बाबा सिद्दीकी की मौत हुई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। मुंबई पुलिस की चार्जशीट में अनमोल को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। हालांकि जीशान का दावा है कि दोनों परिवारों में किसी प्रकार का टकराव नहीं था, इसलिए यह स्पष्ट है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने गैंगस्टर को हत्या के लिए उकसाया होगा।
अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला मर्डर, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और विभिन्न राज्यों में रंगदारी-हथियार तस्करी के मामलों में भी सामने आया है। उसे पिछले साल अमेरिका में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जीशान ने बताया कि वह महीनों से अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में थे और उन्हें जानकारी दे रहे थे कि अनमोल भारत में हत्या के मामले में वांछित है।
जीशान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी अनुरोध किया है कि अनमोल को मुंबई लाकर उससे पूछताछ कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह जानना पूरे समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि इस हत्या का असली मास्टरमाइंड कौन है। उनके अनुसार, यह मामला साफ तौर पर एक ‘सुपारी किलिंग’ जैसा लगता है और गुनहगारों को बेनकाब करना बेहद आवश्यक है।
जीशान का कहना है कि बेहतर खुफिया और पूछताछ तंत्र ही ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं। उनका विश्वास है कि अनमोल के भारत पहुंचते ही न्याय की राह साफ होगी और देश में ऐसी जघन्य वारदातों के खिलाफ एक मिसाल कायम होगी।

