दशहरा आज: फाफाडीह चौक से डब्ल्यूआरएस के बीच शाम से रहेगा जाम, ट्रैफिक करेंगे डायवर्ट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रावण दहन और दुर्गा विसर्जन की वजह से शनिवार काे शाम 4 बजे से देर रात एक दर्जन से ज्यादा प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक का प्रेशर ज्यादा होने से जाम रहेगा। खासतौर ऐसी सड़कें जो रावण दहन के बड़े आयोजन के आस-पास की हैं। इनमें भाठागांव से मठपारा चौक और डीआरएम ऑफिस से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी जाने वाली सड़क सबसे प्रमुख है। यहां शहर के सबसे बड़े आयोजन हैं।

इसके अलावा शंकर नगर चौक व रांवाभाठा बीरगांव में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस इलाके में भी शाम से जाम लगेगा। ट्रैफिक पुलिस ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद यहां आने वाली सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। शाम 4 बजे के बाद आयोजन स्थल जाने वाले वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी।

Today Ravan Dahan will not be allowed to enter the Dussehra ground; Dussehra  grounds will broadcast live | दशहरा: आज होगा रावण दहन, दशहरा मैदान में जाने  की अनुमति नहीं; दशहरा मैदान

भारी वाहनों का प्रवेश आयोजन समाप्ति के एक घंटे बाद तक बैन रहेगा। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा भीड़ पहुंचने का अनुमान है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी इसी आयोजन में शामिल होंगे।

इस वजह से आयोजन स्थल आने जाने वाली सड़क पर शाम से ही ट्रैफिक बढ़ जाएगा। इसका असर फाफाडीह चौक तक पड़ेगा। अफसरों ने बताया कि डब्ल्यूआरएस कॉलोनी जाने वाले डीआरएम ऑफिस से होकर ब्रिज के नीचे जांएगे। डब्लूआरएस मैदान में स्कूल के सामने और उसके आस-पास खाली मैदान में पार्किंग की जाएगी।

हर साल लगता है जाम, ऐसे डायवर्ट करेंगे ट्रैफिक

ओवरब्रिज के नीचे हर साल लंबा जाम लगता है। इसलिए रावण दहन के बाद भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। भनपुरी से आने वालों को श्रीनगर, गुढियारी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शहर से भनपुरी की ओर जाने वाले ओवरब्रिज से जाएंगे। इसके अलावा रावणभाठा भाठागांव, बीटीआई मैदान शंकर नगर, सप्रे शाला मैदान, समता कॉलोनी, रांवाभाठा बीरगांव और दलदल सिवनी में बड़ा आयोजन हैं। आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

History of Bhopal Dussehra is more than 100 years old; Before Chola, Ravana  combustion used to happen at Kamali temple | 100 साल से ज्यादा पुराना है  भोपाल दशहरा का इतिहास; छोला

गाड़ियों की होगी जांच, रात 2 बजे तक जारी रहेगी

त्योहार में पुलिस की सख्ती रहेगी। शहर में आने वाली गाड़ियां की जांच की जाएगी। संदेह होने पर गाड़ियों की डिक्की खोलकर देखा जाएगा। तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। आईटीएमएस से भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की कार्रवाई रात 2 बजे तक जारी रहेगी। क्योंकि नवरात्र खत्म होने पर ज्यादातर लोग परिवार के साथ बाहर भोजन करने जाते हैं। इसलिए शहर के एंट्री और आउटर पर पुलिस की सख्ती रहेगी। विसर्जन या मेले में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इन सड़कों पर शाम 5 से रात 8 बजे तक जाने से बचें
  • फाफाडीह से डीआरएम ऑफिस होकर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी।
  • भनपुरी से फाफाडीह की ओर।
  • शंकर नगर से खम्हारडीह और अनुपम नगर की ओर जाम की स्थिति रहेगी।
  • मठपारा से भाठागांव बस टर्मिनल रोड की ओर यातायात प्रभावित रहेगी।
  • भाठागांव से काठाडीह की ओर।
  • बिजली ऑफिस चौक से श्याम टॉकीज की ओर वाहन से जाने से बचें।
  • बीरगांव से रांवाभाठा की ओर।
सादी वर्दी में रहेगी महिला पुलिस

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके और रावण दहन वाले इलाकों में क्राइम ब्रांच के साथ महिला पुलिस को भी सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा। पॉकेटमार, लूट और चोरी करने वालों पर नजर रहेगी। इस दौरान चाकू लेकर घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल स्क्वॉड बनाया गया है। शहर के आला अधिकारियों की इसमें ड्यूटी लगाई गई हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *