छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है। यहां ठगों द्वारा फर्जी बैंक शाखा खोला गया है। जिले के मालखरौदा थाना के छापोरा ग्राम में स्टेट बैंक का शाखा खुला है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है।
स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने मालखरौदा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु की, तो मैनेजर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर आरोपियों द्वारा स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेट अप लगाया गया था। पुलिस मामले में मौके पर मौजूद छह कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम स्टेट बैंक के शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।