जूदेव के फार्म हाउस से चोरों ने काटे चंदन के पेड़, पुलिस ने शुरू की जांच

छत्तीसगढ़ के जशपुर में  भागलपुर चौक के पास स्थित जशपुर राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के फार्म हाउस से तस्करों ने चंदन के तीन पेड़ काटकर ले गए। इन चंदन पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। तस्कर दो चंदन के पेड़ को लेकर भागने में सफल रहे जैसे ही आरी से तस्करों ने तीसरे चंदन का पेड़ काटा वैसे ही उसकी ऊपर की डाल बिजली के तार के ऊपर गिरने से शार्ट सर्किट हो गया

जिससे निकली आवाज की वजह से आसपास के लोग और राजपरिवार में मौजूद सुरक्षा गार्ड जाग गए। जिसके बाद तस्कर मौके पर आरी और तीसरे चंदन के पेड़ को छोड़कर मौके से दो चंदन के पेड़ सहित फरार हो गए। जशपुर राजपरिवार से ही तस्कर लगभग 11 बार चंदन की लकड़ी की तस्करी कर चुके है। जशपुर व कोरिया जिलो में सफेद चंदन पाए जाते हैं। चंदन पेड़ों की लगातार हो रही चोरी से अब शहर में इनकी संख्या नाममात्र की रह गई है। मामले में सिटी कोतवाली के एएसआई डी भगत ने मीडिया को बताया, कि राजपरिवार के फार्म हाउस से तीन चंदन के पेड़ काटने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *