सूने मकान में घुसे चोर, पड़ोसी जागे तो पत्थर मारकर किया घायल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी करने घुसे चोरों ने जब खुद को घिरता हुआ देखा, तो वो पत्थरबाजी करके युवकों को चकमा देकर फरार हो गए। पत्थरबाजी में एक युवक घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

दीपका थानांतर्गत न्यू एमडी कालोनी के आवास क्रमांक एमडी 797 मे विवेकानंद शर्मा निवास करते हैं। वे परिवार सहित कहीं गए हुए थे। उनके आवास में ताला लटका हुआ था। सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोर उनके घर में घुसे और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। खटर पटर की आवाज सुनकर विवेकानंद शर्मा के पड़ोसी जाग गए और चोरों को पकड़ने के लिए उनकी घेराबंदी शुरू की। खुद को पड़ोसियों से घिरता देखकर चोर घर की छत में चढ़े और पत्थरबाजी करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पत्थरी बाजी में विकास सोनी उर्फ विक्की को चोट लगी है। चोरों की करतूत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपियों का पता पुलिस लगा रही है। 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *