कारोबार में पाटर्नर बनाने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने ठगे 30 करोड़ ठगे

रायपुर। कंपनी में शेयर खरीदने के बाद बड़े मुनाफे का झांसा देकर पति-पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक कारोबारी से 30 करोड़ रुपए ठग लिए। कारोबारी को उन्होंने पार्टनर बनाने का झांसा देकर अपनी कंपनी के शेयर खरीदने को कहा। कारोबारी ने शेयर खरीद लिए लेकिन उन्हें शेयर नहीं दिए गए। दो साल बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने अब जांच के बाद तीनों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार नेहरू नगर भिलाई निवासी संदीप कुमार अग्रवाल की 2022 में उनकी मुलाकात बरतोरी में स्थित विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर उमेश शर्मा उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा और बेटे मनोज शर्मा से हुई। वे उनके रायपुर दफ्तर जो माडर्न कांप्लेक्स मोतीबाग में है वहां पर कई बार मिले। इस दौरान उमेश शर्मा व उनकी पत्नी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी के शेयर खरीदने पर बड़ा प्रॉफिट होगा। ज्यादा शेयर खरीदने पर उन्होंने कंपनी का पार्टनर बनाने का भी वादा किया। वे उनके झांसे में आ गए।

7 जून 2022 को पति-पत्नी और बेटे ने एग्रीमेंट कर संदीप और उनके भाई संजय कुमार अग्रवाल को कंपनी में डायरेक्टर बना दिया। इसके बाद उनसे कहा गया कि 43 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से उन्हें कंपनी में 29 करोड़ 48 लाख का ​निवेश करना होगा। कारोबारी ने अपनी कंपनी विमला फ्यूल्स एंड मेटल्स लिमिटेड के खाते से पैसे निकालकर शेयर खरीद लिए। सबसे पहले उन्होंने करीब 30 करोड़ शेयर खरीदने के लिए विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड को दिए। इतनी रकम के भुगतान के बाद भी उमेश की कंपनी ने विमा फ्यूल्स को 34 लाख ही शेयर दिए। 33 लाख शेयर कुछ समय बाद देने का वादा किया।

लेकिन लगातार आश्वासन के बाद भी निवेश की गई रकम के अनुपात में शेयर नहीं दिए गए। इतना ही नहीं पिता-पुत्र ने उनकी ही कंपनी विमला फ्यूल्स के के कर्मचारी हितेश जोशी को अपने साथ मिला लिया। फिर कारोबारी और उनके भाई के फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर को विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में अनसिक्योर्ड लोन के रूप में दिखा दिया। इससे कारोबारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *