ताश के विवाद में 3 भाइयों ने युवक की हत्या की, एक गिरफ्तार

Three brothers killed a young man in a card dispute, one arrested

रायपुर। रायपुर के सड्डू स्थित बैरागी बाड़ा में 25 जुलाई की रात ताश खेलते समय हुए विवाद में तीन भाइयों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है। मृतक देवेंद्र चंदवानी (32 वर्ष) आरोपी अर्जुन बैरागी के घर के पास पहुंचकर गाली-गलौज कर रहा था, जिससे विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अर्जुन ने चाकू से हमला कर दिया।

इस बीच, अर्जुन के दो सगे भाई डाडो और शाहिल मौके पर पहुंचे। दोनों भाइयों ने पास पड़े सीमेंट के पिलर से राजा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद घटनास्थल पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, विवाद के बाद पहले मामला शांत हो गया था, लेकिन शुक्रवार रात फिर विवाद बढ़ गया, जिसके चलते हत्या की वारदात हुई। विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *