दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, 2 की मौत, चालक गंभीर

Tragic accident on Delhi-Mumbai Expressway: Ambulance falls off bridge, two dead, driver seriously injured.

दिल्ली। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास मरीजों को लेकर जा रही एक एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस जावरा की ओर से मरीजों को लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की दिशा में जा रही थी। रात करीब 12 बजे सीतामऊ के सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच यह हादसा हुआ। पुलिया से गिरने के बाद एंबुलेंस सड़क किनारे गहरी खाई में जा फंसी, जिससे किसी को रातभर इसकी खबर नहीं लगी।

सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले, तो उन्होंने नीचे गिरी एंबुलेंस को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भेजा गया।

हादसे में दो मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में कुल तीन लोग सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रात के अंधेरे में चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *