यात्रीगढ़ कृप्या ध्यान दे ये ट्रेन हुई कैंसिल, फेस्टिवल में यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर

Passenger trains canceled, 11 January, 12 January, Chhattisgarh, Hathband-Tilda Nevra, Road under bridge construction, Gondia-Jharsuguda MEMU, Raipur-Bilaspur passenger, Korba-Raipur passenger, Gevra Road-Bilaspur MEMU, Netaji Subhash Chandra Bose passenger, Tata Nagar-Bilaspur Express, Non-interlocking work, South Eastern Railway, travel disruption,

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक के कार्य के चलते 15 से 26 दिसम्बर के मध्य दो एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल रहेगी। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे में रोड ओवर ब्रिज का कार्य किया जाएगा । एक अन्य जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर एवं एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा 24 और 25 दिसंबर को उपलब्ध कराई जा रही है। रेल प्रशासन ने ट्रेन कैंसिल होने के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उक्त विकास कार्यों के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।

ये ट्रेन इस दिन रहेगी कैंसिल
  • 15 से 25 दिसम्बर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी ।
  • 16 से 26 दिसम्बर 2024 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *