8 IAS अफसरों का ट्रांसफर: रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग की कमान

राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक सर्जरी की। इसमें तीन जिलों के कलेक्टर समेत 10 आईएएस और एक आईएफएस अफसर का तबादला किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को वापस कर दी गई हैं। उनके स्थान पर 2016 बैच के आईएएस डॉ. रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

उनको सीईओ संवाद व प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 6 साल बाद कोई आईएएस जनसंपर्क आयुक्त बना है। इसके अलावा तीन जिलों में नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है। मोहला मानपुर कलेक्टर एस जयवर्धन को सूरजपुर और जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की जगह पर रोहित व्यास को भेजा गया है।

दूसरी तरफ, 2016 बैच की आईएएस तुलिका प्रजापति को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का कलेक्टर बनाया गया है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का तबादला तो किया है, लेकिन अभी उनको कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। इसमें एमडी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जगदीश सोनकर और कुमार विश्वरंजन को मंत्रालय भेज दिया गया है, जबकि आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को वापस उनके मूल विभाग में भेज दिया गया है।

पढ़े आदेश की कॉपी….

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *