राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आरक्षक भर्ती में घोटाला होने का खुलासा और उसकी जांच के बीच थानेदारों का तबादला किया गया है। एसपी मोहित गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में 13 निरीक्षक और 7 एसआई को नई जिम्मेदारी दी गई है।
इनको यहां भेजा गया
- प्रभारी यातायात अजय खेस को पुलिस लाइन
- टीआई नंद किशोर गौतम को एसपी कार्यालय से प्रभारी यातायात
- मिलन सिंह को बोरतलाव से डीआरजी
- ओमप्रकाश ध्रुव को डीआरजी से प्रभारी कंट्रोल रूम
- उपेंद्र कुमार शाह को डोंगरगांव से बोरतलाव
- अवनीश श्रीवास को रक्षित केंद्र से डोंगरगांव
- संजय बरेठ को कोतवाली से चिखली
- रामेंद्र सिंह को सोमनी से कोतवाली
- टीआई एमन साहू को रक्षित केंद्र से बसंतपुर
- बसंतपुर के टीआई सत्यनारायण देवांगन को थाना प्रभारी सोमनी
- सीआर चंद्रा को एसपी
- मनीष ध्रुवे को चौकी प्रभारी सुकुलदैहान
- राकेश मन्नाडे को सुकुलदैहान से रक्षित केंद्र
- एसआई राकेश पटेल को बागनदी से बसंतपुर
- देवादास भारती को बसंतपुर से बागनदी
- ईशा ओगरेक को महिला प्रकोष्ठ से लालबाग