पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं से युवाओं का भविष्य हुआ सुरक्षित : CM साय

Transparent and fair recruitment processes have secured the future of the youth: CM Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। वे राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर चयनित 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 20 महीनों में राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियाँ दी हैं। पुलिस, विद्युत, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिम जाति विकास विभागों में युवाओं को लगातार रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। यह विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने नवनियुक्त प्रयोगशाला तकनीशियनों से ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। अब तक 7 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें कई उद्योगों की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे राज्य की जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विवादमुक्त हो रही है। उन्होंने नवनियुक्त तकनीशियनों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका योगदान प्रदेश के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *