परिवहन मंत्री ने पकड़ी गैरकानूनी रैपिडो बाइक

Transport Minister caught illegal Rapido bike, now action will be taken

मुंबई। मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने खुद ग्राहक बनकर रैपिडो बाइक टैक्सी की सच्चाई उजागर कर दी। सरकार की नई ई-बाइक टैक्सी नीति के अनुसार अब सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक और नियमों के तहत पंजीकृत सेवाओं को ही अनुमति है। इसके बावजूद पेट्रोल से चलने वाली बाइक टैक्सियाँ मुंबई की सड़कों पर धड़ल्ले से चल रही हैं।

मंत्री ने जब परिवहन विभाग से इस पर सवाल किया, तो जवाब मिला कि राज्य में कहीं भी गैरकानूनी बाइक टैक्सी नहीं चल रही है। इस पर मंत्री को संदेह हुआ और उन्होंने खुद इस दावे की जांच करने की ठानी। उन्होंने रैपिडो ऐप पर फर्जी नाम से एक राइड बुक की। महज 10 मिनट में एक बाइक मंत्रालय के बाहर शहीद बाबू गेनू चौक पर आ गई।

मंत्री ने खुद बाइक ड्राइवर से बात की, किराए के रूप में 500 रुपये भी दिए और कहा कि ये ड्राइवर तो मजबूरी में काम कर रहे हैं। असली कार्रवाई तो उन कंपनियों और ताकतवर लोगों पर होनी चाहिए जो इनके पीछे हैं। मंत्री ने साफ कहा कि हमारा उद्देश्य गरीबों को सजा देना नहीं, बल्कि सिस्टम में छिपे भ्रष्टाचार को बेनकाब करना है।

अब सवाल उठता है कि जो अधिकारी मंत्री को गलत जानकारी दे रहे थे, उन पर क्या कार्रवाई होगी? क्या राज्य सरकार अब रैपिडो जैसी गैर-लाइसेंसी ऐप सेवाओं पर कड़ा कदम उठाएगी? आने वाले दिनों में इस मामले पर सख्त एक्शन की उम्मीद की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *