गाजा शांति योजना पर ट्रंप को मिला पीएम मोदी का साथ, बोले- हम आपका सहयोग करेंगे

Gaza Peace Plan, Donald Trump, PM Modi, Israel, Palestine, Hamas, Benjamin Netanyahu, White House, ceasefire, international support, India's cooperation, 20-point plan, peace proposal, US support,

दिल्ली। इजरायल और गाजा में जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शांति योजना की घोषणा की है। इस 20 सूत्री प्रस्ताव में दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम और स्थायी समाधान की रूपरेखा शामिल है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि इस पहल से युद्ध रुक जाएगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की इस पहल का समर्थन किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापक योजना का स्वागत करता है। मोदी ने कहा कि उम्मीद है सभी पक्ष इस प्रयास के पीछे एकजुट होंगे और शांति सुनिश्चित करने में योगदान देंगे।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त बयान दिया। उन्होंने नेतन्याहू को शांति योजना स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया और फलस्तीनी संगठन हमास को चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा कि यदि हमास इस समझौते को ठुकराता है तो अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़ा होगा और हमास को तबाह करने में उसका समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा, “हम शांति चाहते हैं और मुझे उम्मीद है कि हमें सकारात्मक जवाब मिलेगा। लेकिन अगर हमास इनकार करता है तो वे अकेले रह जाएंगे, जबकि बाकी सभी इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं।” इस तरह गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहल अहम मानी जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *