नालंदा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो बच्चों की मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार

Two children died in violent clash between two groups in Nalanda, five accused arrested

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के दुमरावन गांव में रविवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो मासूम बच्चों की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और अब तक पांच से सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस कर रही है सघन जांच

नालंदा के डिप्टी एसपी राम दुलार प्रसाद ने बताया कि इस घटना को लेकर पांच से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गांव में लगातार छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है। वहीं डीएसपी नालंदा सदर नुरुल हक ने जानकारी दी कि यह मामला दीप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

रविवार शाम पुलिस को गोलीबारी और झगड़े की सूचना मिली थी। डीएसपी हक ने बताया कि झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में दो बच्चे अनु और हिमांशु की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने नाउलेश और आदेश समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके में शांति बनी हुई है।

अररिया में घर में सो रहे 12 साल के बच्चे की हत्या

इसी दिन बिहार के अररिया जिले के ककोरवा गांव (वार्ड नंबर 9) में अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे 12 वर्षीय अबू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उसका पिता मौजासीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार तड़के 12:30 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने सोते हुए परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की। अबू को सिर में गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *