दो मालगाड़ियों की टक्कर, 2 लोको पायलट की मौत, CISF के 4 जवान घायल

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। दो मालगाड़ियों की सीधी टक्कर हो गई, जिससे दो लोको पायलट की मौत हो गई और CISF के 4 जवान घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई, जिससे दोनों ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कोयला लदी ट्रेन में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में मृतक लोको पायलटों में से एक अंबुज महतो बोकारो के रहने वाले थे, जबकि दूसरे बीएस मॉल पश्चिम बंगाल के थे।

घायलों को बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह हादसा साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुआ। यहां कोयला लदी मालगाड़ियां ललमटिया से फरक्का तक चलती हैं। हादसे के कारण ट्रेनों की आवाजाही में भी खलल पड़ा है और जांच जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *