तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के करीब नाजरेथ में शनिवार की शाम एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट उस समय हुआ जब श्रमिक पटाखों को संभाल रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों क परिवारों को तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस के मुताबिक विस्फोट में कन्नन और विजय नाम के दो लोगों की मौत हुई। चार अन्य घायलों को इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पता और सतंकुलम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण गोदाम की पूरी इमारत जलकर राख हो गई। घायलों का नाम सेल्याम, प्रशांत, सेंदुरकनी और मुथुमरी बताया जा रहा है। उनका उपचार जारी है।