रायपुर में बनेंगे दो नए फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत, 73 करोड़ स्वीकृत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीरनगर हीरापुर और बंगाली चौक पर केवल 700 मीटर की दूरी पर दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने फ्लाईओवर बनाने के लिए फील्ड में अंतिम सर्वे कर लिया है। अब स्वाईल टेस्टिंग यानी जिस जगह पर फ्लाईओवर बनना है वहां की मिट्‌टी का टेस्ट किया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद निर्माण शुरू करेंगे।

अभी कबीर नगर और हीरापुर के अलावा इसके आस-पास की हाउसिंग सोसायटी के लोगों को रिंग रोड में एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए परेशानी होती है। रोड किनारे खड़े ट्रकों के कारण जाम लगता है, हादसे का खतरा भी बना रहता है। दोनों चौराहों के सिग्नल पर लोगों को ठहरना पड़ता है। दुर्ग-भिलाई और जगदलपुर से आकर बिलासपुर की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं।

इस वजह से जाम लगता है। फ्लाईओवर बन जाने से रोज करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों के 10 मिनट तक बचेंगे। कबीरनगर, हीरापुर और बंगाली चौक के आस-पास के इलाके में बसाहट तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर रिंगरोड के दूसरी ओर के इलाके में नई कालोनियों बस रही हैं। सरकारी प्रोजेक्ट भी प्लान में है। ऐसे में आने वाले दिनों में रिंग रोड के आस-पास आबादी बढ़ेगी। रिंग रोड के आस-पास बढ़ रहे ट्रैफिक की समीक्षा के बाद ही केवल 700 मीटर की दूरी पर एक साथ दो फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है। फ्लाईओवर बन जाने से ट्रक और भारी वाहन चौराहे पर नहीं रूकेंगे। फ्लाईओवर से सीधे आगे बढ़ जाएंगे। रिंग रोड के आस-पास के लोग फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क से रिंग रोड आसानी से पार करेंगे। इससे हादसे का खतरा भी कम हो जाएगा।

हीरापुर चौक का फ्लाईओवर होगा ज्यादा लंबा

हीरापुर चौक के फ्लाईओवर पर 49.40 करोड़ खर्च किए जाएंगे। यह 146.56 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा होगा। फ्लाईओवर के दोनों ओर बनने वाली अप्रोच रोड की लंबाई 689 मीटर रहेगी। बंगाली चौक पर 23 करोड़ 89 लाख की लागत से फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 120.5 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर होगी। दोनों फ्लाईओवर 6 लेन होंगे।

एक साल में दो हजार से ज्यादा छोटे-बड़े हादसे

हीरापुर और बंगाली चौक के आस-पास सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन और सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। यह चौक पहले ब्लैक स्पाट घोषित था। यहां पिछले साल 2 हजार से अधिक छोटे-बड़े सड़क हादसे हुए हैं। हादसे में 2 की जान गई थी। उसके बाद विभाग ने सिलतरा बाईपास बनाया गया है। उससे कुछ गाड़ियां डायवर्ड तो हुईं है, लेकिन सुबह-शाम जाम लगता है। भिलाई की तरफ से सैकड़ों वाहन आना जाना करते हैं। इस कारण सुबह और शाम के समय चौक पर लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है।

इन कालोनियों के लोगों को मिलेगी राहत

हीरापुर और बंगाली चौक के आस-पास उदया सोसायटी, रोटरी क्लब, कबीर नगर कॉलोनी करीब कई बड़े प्रोजेक्ट लांच हो चुके हैं। फ्लाई ओवर के निर्माण से कबीर नगर, हीरापुर के आसपास के इलाके तेंदुआ, गुमा, बाना, सोनडोंगरी, कुसुम विहार, अविनाश पैराडाइज के अलावा एम्स जाने के लिए दवा के लिए उरला और बेमेतरा व दुर्ग जिले के अलग-अलग गांवों से आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *